अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी ।थरथरी प्रखंड के जैतपुर पंचायत स्थित राजाबाद गांव के संतगुरु प्रसाद ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 239वीं रैंक प्राप्त कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उनके इस शानदार उपलब्धि की खबर मिलते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।
पैतृक गांव में हुआ भव्य स्वागत
जैसे ही संतगुरु प्रसाद के पैतृक गांव राजाबाद आने की सूचना फैली, उन्हें बधाई देने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। गांव में उनका फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
जनप्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं
पूर्व विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) राजू यादव ने कहा कि, “संतगुरु प्रसाद की सफलता पूरे नालंदा और बिहार के लिए गर्व का विषय है।”
हिलसा नगर परिषद अध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि, “उन्होंने UPSC जैसी कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त कर युवाओं के लिए एक मिसाल कायम की है। उनसे प्रेरणा लेकर अन्य छात्र भी बड़े सपने साकार कर सकते हैं।”
इस शुभ अवसर पर पूर्व एमएलसी राजू यादव, हिलसा नगर परिषद अध्यक्ष धनंजय कुमार, जैतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया रंजीत कुमार यादव, संजय सिंह, ललन सिंह, पंकज सिंह, नीरज सिंह, जितेंद्र सिंह, धनंजय सिंह, उमेश सिंह, राजकुमार प्रसाद, आनंद मोहन उर्फ हप्पू सहित दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित थे।




