अपना नालंदा संवाददाता
हिलसा । इस्लामपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय अमनावां में शुक्रवार को विद्यालय शिक्षा समिति का पुनर्गठन किया गया। यह बैठक संकुल संसाधन केंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनचक, इस्लामपुर के समन्वयक एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहनचक के प्रधानाध्यापक दिनेश प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
चुनाव प्रक्रिया में लगभग चार दर्जन से अधिक छात्रों की माताओं ने भाग लिया। प्रत्येक श्रेणी से दो-दो माताओं को सदस्य के रूप में नामांकित किया गया। पूर्व सचिव संजू देवी को भी पुनः सदस्य चुना गया। समिति की बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से संजू देवी को उनके पिछले कार्यकाल में विद्यालय विकास हेतु किए गए योगदान को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर सचिव पद के लिए निर्विरोध चुन लिया।
संजू देवी ने चयन के उपरांत कहा, “विद्यालय के विकास हेतु मैं तन-मन-धन से सेवा करती रहूँगी।”
संकुल समन्वयक दिनेश प्रसाद ने कहा, “अब विद्यालय की सेवा करना सामाजिक सेवा के बराबर है।”
वहीं, संकुल संसाधन केंद्र मोहनचक के व्यवस्थापक सह प्रधानाध्यापक राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि “विद्यालय शिक्षा समिति राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से विद्यालय के समग्र विकास हेतु योजनाएँ बनती हैं और मासिक बैठक में निर्णय लिए जाते हैं।”
इस चुनाव में संजू देवी के अलावा जिन सदस्यों का चयन हुआ, उनमें शामिल हैं – कुमारी अनिता सिंहा, सोनी देवी, गीता देवी, पूजा कुमारी, नीतू कुमारी, धर्मशीला देवी, श्रेया राय, सिद्धार्थ कुमार, सोनम कुमारी, और सरिता देवी।
चुनाव में वरीय शिक्षिका किरण कुमारी, वार्ड सदस्य सह समिति की अध्यक्षा माया देवी, राम उदय सिंह यादव समेत कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।