संजय कुमार सिंह की सेवा भावना: कांवरियों के लिए नि:शुल्क शिविर बना सहारा और संबल

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। श्रावणी मेले के अवसर पर देवघर जाने वाले कांवरियों की सेवा के लिए राजगीर के डायमंड ग्रुप ऑफ राजगीर एवं राजगीर ऑटोमोबाइल्स के निदेशक संजय कुमार सिंह व उनकी टीम द्वारा सुईया पहाड़ के समीप नि:शुल्क सेवा शिविर लगाया गया है। इस सेवा शिविर में बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर पैदल जा रहे हजारों श्रद्धालु ठहरकर विश्राम कर रहे हैं और विभिन्न सुविधाओं का नि:शुल्क लाभ उठा रहे हैं।

शिविर में श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क भोजन, फलाहार, चाय, गर्म पान एवं शीतल पेयजल की उत्तम व्यवस्था की गई है, जिससे लम्बी यात्रा में उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक उपचार हेतु आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था भी उपलब्ध है। थकान से राहत के लिए मालिश की सुविधा और विश्राम हेतु सोने का समुचित प्रबंध किया गया है।

संजय कुमार सिंह ने बताया कि साफ-सफाई को प्राथमिकता देते हुए शौचालय और स्नानागार की भी उचित व्यवस्था की गई है, जिससे कांवरियों को पूर्ण स्वच्छ वातावरण मिल सके। सेवा शिविर में संजय कुमार सिंह के साथ चुनचुन कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह सहित पूरी टीम पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से कार्य कर रही है।

इस सेवा भाव ने कांवर यात्रा को और अधिक श्रद्धामय एवं सुखद बना दिया है। यह पहल न केवल पुण्य का कार्य है, बल्कि समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण भी है।

Leave a Comment