सुभाष रजक
राजगीर(अपना नालंदा)। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार (29 अगस्त 2025) को पूरा देश हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद कर रहा है। इसी दिन से मगध सम्राट जरासंध की ऐतिहासिक नगरी राजगीर में पहली बार पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 का आगाज़ हुआ। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने अपनी अनूठी कला से श्रद्धांजलि दी।
मधुरेंद्र ने करीब 5 घंटे की कठिन मेहनत के बाद दुनिया के सबसे छोटे 3 सेंटीमीटर लंबे पीपल के हरे पत्ते पर सूक्ष्म और बारीक नक्काशी से मेजर ध्यानचंद का चित्र उकेरा और उस पर लिखा – “I Love Hockey, बिहार है तैयार”। उनकी यह अनोखी कलाकृति सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और खेल प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गई।
मीडिया से बातचीत में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने कहा – “29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के मौके पर बिहार में एशिया कप जैसे आयोजन पर मुझे गर्व है। इसके लिए मैं बिहार सरकार के खेल विभाग का आभार व्यक्त करता हूँ। यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों को खेल की ओर प्रेरित करेगा।”
बताते चलें कि मधुरेंद्र की यह कलाकृति न केवल मेजर ध्यानचंद को समर्पित है, बल्कि फिट इंडिया मिशन को बढ़ावा देने और खेल भावना व सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने का संदेश भी देती है।
गौरतलब है कि राजकीय खेल अकादमी सह खेल परिसर, राजगीर में 29 अगस्त से 7 सितम्बर 2025 तक चलने वाली पुरुष हॉकी एशिया कप प्रतियोगिता में भारत, चीन, जापान, चीन ताइपे, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, कज़ाख़िस्तान और बांग्लादेश समेत कुल आठ देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह बिहार के लिए गर्व का क्षण है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई राजनीतिक हस्तियों और खेल प्रेमियों ने भी बिहार में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और टीमों को शुभकामनाएँ दीं।