ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया 61 लाख की योजनाओं का शिलान्यास, कहा- जीविका से ग्रामीण महिलाओं को मिल रहा संबल

Written by Subhash Rajak

Published on:

विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय (अपना नालंदा)।रविवार को नूरसराय प्रखंड के दरुआरा पंचायत में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने लगभग 61 लाख रुपये की लागत से बनने वाली गली-नली और छठ घाट निर्माण योजना का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।

इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मेहनत और दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है कि आज बिहार में 11 लाख से अधिक जीविका स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं, जिनके माध्यम से लाखों महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रही हैं। उन्होंने कहा कि जीविका ग्रामीण महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार में विकास कार्यों की रफ्तार दोगुनी हो गई है। आज राज्य के गरीब और मजदूर परिवारों के बच्चे सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं और प्रतियोगिता परीक्षाओं में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अब तक सात लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है, एक लाख से अधिक शिक्षक सरकारी स्कूलों में बहाल हुए हैं और करीब 40 हजार बिहार की बेटियां पुलिस बल में शामिल हुई हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में जितना तेजी से विकास कार्य हुए हैं, उसकी तुलना देश का कोई भी राज्य नहीं कर सकता। मंत्री ने बताया कि दरुआरा पंचायत में छठ घाट के निर्माण से अब व्रती महिलाओं को छठ पूजा के लिए अन्य गांवों में नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हर 500 की आबादी वाले गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ा जा रहा है और राज्य भर में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।

इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र कुमार उर्फ सोनी लाल, थानाध्यक्ष रजनीश कुमार राय, दरुआरा पंचायत के मुखिया सोनू सुल्तान, जदयू नेता एवं पूर्व मुखिया शैलेन्द्र गराई, पूर्व प्रमुख राकेश कुमार, जनार्धन प्रसाद, उपेंद्र मिस्त्री, दरुआरा पंचायत अध्यक्ष राजनंदन प्रसाद, भोला महतो, विक्की कुमार, उपेंद्र सिंह, चंद्रमणि पासवान, पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार, मनोज चौधरी, छोटे महतो, निरंजन कुमार, गनौरी प्रसाद, जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष शुभम कुमार, जदयू छात्र प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment