अपना नालंदा संवाददाता बिहारशरीफ। आज शुक्रवार को बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बेन प्रखंड के खैरा पंचायत के विभिन्न गांवों में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन किया।
इस मौके पर मंत्री ने स्थानीय लोगों से संवाद किया और योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस कार्यक्रम में अरविंद पटेल (प्रखंड अध्यक्ष, जदयू बेन), पुन्नी देवी (मुखिया, खैरा),
जीतू मांझी, मो. कलिम, कुमुद कुमार, सोनम सोनाली, धुरी मांझी, भगेङन पाल, अर्णव आर्या (छात्र महासचिव), सोहित कुमार (छात्र प्रखंड अध्यक्ष), टिंकल (विकास) सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।इस उद्घाटन के अवसर पर मंत्री ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की और भविष्य में और योजनाओं के तहत क्षेत्रवासियों को लाभ पहुंचाने का भरोसा जताया।




