बेन में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के चेक का वितरण

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बेन । स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चेक वितरित किया। साथ ही 20 सूत्री अध्यक्ष कार्यालय का विधिवत उद्घाटन भी किया गया।

इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य सरकार गरीब, जरूरतमंद और संकटग्रस्त परिवारों के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना उसी कड़ी का हिस्सा है, जिसके तहत पात्र परिवारों को आपातकालीन परिस्थितियों में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

इस कार्यक्रम में विधायक स्तरीय सूत्री अध्यक्ष (जदयू) अरविंद पटेल, टुनटुन सिंह, जीतेन्द्र सिंह, जीतू मांझी, भागेरण पाल, धुरी मांझी, मो. कलीम साहब, शैलेन्द्र पाल, शैलेन्द्र प्रसाद, सीताराम केवट, सुधीर प्रसाद, जदयू छात्र इकाई के महासचिव अर्णव आर्य, प्रखंड छात्र अध्यक्ष सोहित कुमार सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment