अंधना गांव में ग्रामीण विकास मंत्री ने सुनी जनता की समस्याएं, दी ईद की बधाई, गरीबों के सर्वे में लापरवाही बर्दाश्त नहीं – मंत्री

Written by Sanjay Kumar

Published on:

विजय प्रकाश उर्फ पिंनु
नूरसराय (अपना नालंदा)। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने अंधना गांव का दौरा कर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी और ईद की बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी गरीबों को पक्के मकान दिए जाएंगे और इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गाँव-गाँव सर्वे कराया जा रहा है।

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार इस योजना को लेकर पूरी तरह गंभीर है और किसी भी गरीब का नाम सर्वे में छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी स्तर पर गड़बड़ी की शिकायत मिली तो संबंधित कर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि अब तक 150 से अधिक कर्मियों पर कार्रवाई की जा चुकी है।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के गाँव तेजी से विकसित हो रहे हैं। सरकार किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली दे रही है, जिससे गर्मा मक्का और मूंग की पैदावार में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि गाँवों को शहरों जैसी सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है, ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस अवसर पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सोनी लाल, बीडीओ जियाउल हक, सीओ दीपक कुमार, थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, मो. चुन्नू, मो. सोनू, मो. खुर्रम खान, मो. शेरू, एहसान आलम, जीशान आलम, मो. सिमरन, मो. मॉन्टेश, मो. सुहैल, बड़े महतो, विक्की कुमार, बंटी यादव, सुधीर यादव, जदयू दलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष भोला चौधरी, जदयू नेता शुभम कुमार, मंटू महतो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment