प्रखंड स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता में ग्रामीण बच्चों ने दिखाया दमखम

Written by Subhash Rajak

Published on:

आर संतोष भारती
कतरीसराय(अपना नालंदा)।प्रखंड के बादी स्थित बीआरसी भवन खेल मैदान में शनिवार को प्रखंड स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बीडीओ प्रेम कुमार, प्रखंड प्रमुख राजीव कुमार उर्फ बउआ जी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल मन्नान और जदयू प्रखंड अध्यक्ष रजनीश कुमार मुन्ना ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मई माह में सीआरसी स्तर पर मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। सीआरसी स्तर पर चयनित प्रतिभागियों के लिए अब बीआरसी स्तर पर चयन के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतिभा खोजने का प्रयास

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत खेल प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें जिला और राज्य स्तर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि वे राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा दिखा सकें।

विजेता प्रतिभागी

प्रतियोगिता में 800 मीटर दौड़ में गोवर्धन विगहा के शाहिल कुमार और कटौना की शिवानी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
600 मीटर दौड़ में गोवर्धन विगहा की खुशी कुमारी और बादी के सचिन कुमार विजेता बने।
60 मीटर दौड़ में संजीत कुमार और सकीना कुमारी ने बाजी मारी।
क्रिकेट बॉल थ्रो प्रतियोगिता में अनुराधा (गंगापुर), खुशी (कटौना), शनि कुमार (भगवानपुर) और मंटू (गंगापुर) ने जीत दर्ज की।

भविष्य की तैयारी

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल मन्नान ने कहा कि खेलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को निखारा जा रहा है। चयनित बच्चों को बेहतर मार्गदर्शन देकर उन्हें राज्य और देश स्तर तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर अरविंद कुमार, शिवनंदन प्रसाद, संजय कुमार वर्मा, अजय प्रसाद, भूपेंद्र कुमार, अशोक कुमार, धीरज कुमार, भूषण कुमार सहित दर्जनों शिक्षक और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Comment