संभावनाओं से भरे नए संकल्पों के साथ रोटरी क्लब तथागत का 5वां इंस्टॉलेशन समारोह संपन्न

Written by Sanjay Kumar

Published on:

रोटेरियन परमेश्वर महतो बने नए अध्यक्ष, मधु कंचन को सचिव पद की जिम्मेदारी

संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। रोटरी क्लब तथागत का 5वां इंस्टॉलेशन समारोह बुधवार को भव्यता के साथ होटल ममता इंटरनेशनल, रामचंद्रपुर में आयोजित किया गया। समारोह के दौरान रोटरी वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट सेवाओं हेतु चयनित सदस्यों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही नव-निर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन परमेश्वर कुमार महतो और सचिव रोटेरियन मधु कंचन ने औपचारिक रूप से अपने-अपने पदों की शपथ ली।

इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन जोसेफ टी. टी. ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी परमेश्वर महतो को सौंपी और निवर्तमान सचिव डॉ. विभाष प्रियदर्शी ने सचिव पद की कॉलर मधु कंचन को पहनाकर कार्यभार हस्तांतरित किया।

समारोह के पूर्व कार्यक्रम में रोटरी सहेली केंद्र द्वारा आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। तत्पश्चात, मुरौरा स्थित रोटरी स्मृति उद्यान का भ्रमण किया गया तथा फलदार पौधों का रोपण भी किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष रोटेरियन राकेश कुमार थे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में निवर्तमान मंडल अध्यक्ष रोटेरियन विपिन चाचन, आगामी स्टेबल मंडल अध्यक्ष रोटेरियन मुकेश तनेजा तथा रोटेरियन डॉ. सुनील कुमार शामिल रहे।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन परमेश्वर महतो ने इस अवसर पर नई कार्यकारिणी समिति की घोषणा की और सदस्यों को उनके दायित्वों से अवगत कराया। नई टीम में उपाध्यक्ष, फाउंडेशन चेयर, पब्लिक इमेज चेयर, सर्विस प्रोजेक्ट चेयर, लर्निंग फैसिलिटेटर, क्लब सर्विस डायरेक्टर, इंटरनेशनल डायरेक्टर समेत 30 से अधिक पदाधिकारी शामिल हैं, जो पूरे वर्ष सेवा, सहयोग और नेतृत्व के मूलमंत्र के साथ कार्य करेंगे।

इस गरिमामयी समारोह में रोटरी राजगीर, रोटरी नवादा, रोटरी शेखपुरा सेंट्रल, रोटरी कंकड़बाग, रोटरी नालंदा और रोटरी बिहारशरीफ सहित विभिन्न क्लबों के प्रतिनिधियों, शहर के प्रबुद्ध नागरिकों, समाजसेवियों और मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

Leave a Comment