संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। रोटरी क्लब तथागत ने मंगलवार को रोटरी नववर्ष के अवसर पर रोटरी स्मृति उद्यान, मुरौरा में विभिन्न सेवा कार्यक्रमों का आयोजन कर नववर्ष का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण से हुई, जिसमें क्लब अध्यक्ष रोटेरियन परमेश्वर महतो, सचिव रो. मधु कंचन, एमडब्ल्यू टीम सहित क्लब के अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
डॉक्टर्स डे पर सम्मान समारोह

रोटरी क्लब ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर क्लब के रोटेरियन डॉक्टर सदस्यों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सक एवं रोटेरियन डॉ. श्याम नारायण प्रसाद ने किया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष 1 जुलाई को डॉ. बिधान चंद्र राय की जयंती एवं पुण्यतिथि के रूप में डॉक्टर्स डे मनाया जाता है।
कार्यक्रम में प्रोजेक्ट चेयरमैन एवं पूर्व अध्यक्ष रो. अनिल कुमार ने डॉक्टर सदस्यों को पौधा और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।

रक्तदान शिविर का आयोजन
रोटरी क्लब तथागत द्वारा जीवन ज्योति ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें डॉ. प्रीति रंजना, डॉ. सुजीत कुमार, पूर्व अध्यक्ष रो. अरुण कुमार वर्मा, क्लब सचिव रो. मधु कंचन, अध्यक्ष रो. परमेश्वर महतो समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।
डॉ. प्रीति रंजना ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। क्लब अध्यक्ष रो. परमेश्वर महतो ने बताया कि रक्तदान के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी लगातार चलाया जाएगा।
परियोजना निदेशक रो. अनिल सैनी ने रक्तदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे। शिविर में रो. अमित कुमार, रो. अनिल सैनी, रो. ऋषव जैन, रवि कुमार, रो. विश्व प्रकाश, रो. अरुण कुमार वर्मा एवं रो. परमेश्वर महतो ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रो. अशोक कुमार, रो. रमाकांत, रो. इं. अरविंद कुमार, रो. संजीव दास समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।

छात्राओं को साइकिल का वितरण
रोटरी क्लब तथागत द्वारा संचालित रोटरी स्कूल की कक्षा 9वीं, 10वीं एवं 11वीं की तीन छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। क्लब सचिव रो. मधु कंचन ने बताया कि छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा के उद्देश्य से यह पहल की गई है, ताकि वे शिक्षा के प्रति और अधिक प्रेरित हो सकें।
परियोजना निदेशक एवं पूर्व अध्यक्ष रो. जोसेफ टी. टी. ने बताया कि ये छात्राएं रोटरी स्कूल में कक्षा 1-2 से अध्ययनरत रही हैं और निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। क्लब ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रो. संजीव दास, पूर्व सचिव डॉ. विभास प्रियदर्शी, रो. अशोक कुमार, रो. विश्व प्रकाश, रो. ऋषव जैन, रो. अनिल सैनी, रो. सजना जोसेफ, इंटरेक्ट क्लब के सदस्य एवं रोटरी विद्यालय के बच्चों का विशेष योगदान रहा।