रामनवमी शोभा यात्रा में रोटरी क्लब ने लगाया नि:शुल्क जल सेवा व प्राथमिक उपचार शिविर

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । रामनवमी के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब नालंदा की ओर से रविवार को शोभा यात्रा मार्ग में नि:शुल्क जल सेवा और प्राथमिक उपचार शिविर का आयोजन किया गया। क्लब के सदस्यों द्वारा जनसेवा भाव के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का लाभ लगभग 4000 लोगों ने लिया।

कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि महिला सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे महिला सशक्तिकरण का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत हुआ। उन्होंने पूरे आयोजन में सेवा भाव से अपनी भूमिका निभाई।

इस दौरान शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए पानी की बोतलें और ठंडा पेयजल उपलब्ध कराया गया, साथ ही चोटिल या अस्वस्थ लोगों के लिए प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी की गई थी।

कार्यक्रम में सहयोग करने वाले प्रमुख रोटेरियन एवं सदस्य थे:
राजा बाबू, डॉ. अजय कुमार, दिग्विजय नारायण सिंह, अजय कुमार सिन्हा, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. अवधेश कुमार, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. कुमार सौरभ, राजीव रंजन (WHO), आदित्य कुमार, शशिकांत गुप्ता, सुमित रस्तोगी, संजय कुमार वर्मा, पवन किशोर, संजीत कुमार, सुधीर कुमार।

महिला सदस्यों में शामिल थीं:
विनीता देवी, उजाला कुमारी, सिम्पी जवाहर, रीता कुमारी, निभा कुमारी, ऋतु रानी और रूबी कुमारी।

रोटरी क्लब के इस सेवा कार्य की स्थानीय लोगों ने सराहना की और इसे समाजसेवा की मिसाल बताया।

Leave a Comment