अमर वर्मा
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।
रोटरी क्लब नालंदा ने रोटरी नववर्ष 2025-26 का शुभारंभ समाज सेवा की पाँच महत्वपूर्ण परियोजनाओं के साथ किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों की सहायता करना और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करना रहा।
क्लब के अध्यक्ष डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुभाष पार्क में सामुदायिक स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्राप्त की।
इसके बाद रेड क्रॉस भवन में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
चौथी परियोजना के अंतर्गत सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें रोटरी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में रेमंड शोरूम में चिकित्सकों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के इन महत्वपूर्ण वर्गों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक रो. दिग्विजय नारायण सिंह उर्फ टन्नू सिंह ने कहा कि इन परियोजनाओं के माध्यम से रोटरी क्लब नालंदा ने समाज की आवश्यकताओं को पूरा करने का ईमानदार प्रयास किया है।
क्लब के सचिव रो. राजीव रंजन ने कहा कि ये परियोजनाएँ रोटरी क्लब नालंदा की समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं।
इस कार्यक्रम में रो. डॉ. अजीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रो. आदित्य कुमार, देवेंद्र प्रियदर्शी, निलेश कुमार, डॉ. अशोक कुमार, शशिकांत गुप्ता, आईपीपी राजा बाबू, रो. रवि शंकर कुमार, रवि शंकर, सुधीर कुमार, पंकज कुमार, डॉ. विश्वनाथ कुमार, ओम प्रकाश कुमार, पवन किशोर, धनंजय कुमार, रो. संजीत कुमार, संजीत कुमार समेत कई रोटेरियनों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।