मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर(अपना नालंदा)। इस्लामपुर नगर के उत्तरी पटेल नगर मुहल्ले में बीस दिन पूर्व हुई डकैती का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक मोस्ट वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त सिल्वर रंग की टाटा सुमो गाड़ी तथा अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं।
घटना के संबंध में हिलसा-2 इस्लामपुर के पुलिस उपाधीक्षक कुमार ऋषिराज ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 28-29 जुलाई की मध्यरात्रि करीब दो से तीन बजे के बीच उत्तरी पटेल नगर निवासी मनोज कुमार के घर में सात-आठ की संख्या में हथियारबंद डकैत घुसे थे। डकैत छत से कपड़ा बांधकर घर के अंदर उतरे और परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया। इस दौरान उन्होंने चाकू एवं पिस्तौल की बट से मारपीट कर परिजनों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था।
डकैत भागते समय पीड़ित का मोबाइल फोन, 20 हजार रुपये नकद से भरा पर्स एवं अन्य सामान लेकर फरार हो गए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए नालंदा पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने 29 जुलाई को घटनास्थल का निरीक्षण किया और एसआईटी गठित कर त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया।
तकनीकी अनुसंधान के आधार पर गठित एसआईटी ने मुख्य आरोपी एवं पांच जिलों के मोस्ट वांटेड अपराधी उपेंद्र पंडित (पिता–गोरख पंडित, निवासी–कोहरा गांव, थाना टेहटा, जिला जहानाबाद) को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के पास से पीड़ित का पर्स (आधार कार्ड सहित), दो जोड़ा ग्लव्स, तीन टेप का बंडल, एक लोहे का खंती, घटना में प्रयुक्त टाटा सुमो गाड़ी और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
डीएसपी कुमार ऋषिराज ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उन्होंने नगरवासियों, विशेषकर बड़े प्रतिष्ठानों एवं मकान मालिकों से अपने घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की, ताकि आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, पुलिस निरीक्षक संजय पासवान, डीआईयू प्रभारी अ.नि. आलोक कुमार, पीर बिगहा थानाध्यक्ष हरिनंदन कुमार, अ.नि. तौकीर खान सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।




