अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यता अभियान के तहत शनिवार को बड़ी पहाड़ी मोहल्ले में एक भव्य सदस्यता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता वरिष्ठ राजद नेता लड्डू ने की, जबकि संचालन अनिल कुमार अकेला ने किया।
शिविर के दौरान अनिल कुमार अकेला ने ग्रामीणों को गुलाब का फूल भेंट कर पार्टी की सदस्यता दिलाई। शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं, दलित एवं पिछड़े वर्ग के लोग शामिल हुए और उत्साहपूर्वक राजद की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर अनिल कुमार अकेला ने कहा कि बिहार में राजद का सदस्यता अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि पार्टी का स्पष्ट एजेंडा है कि राज्य में राजद की सरकार बनने पर “माय बहन योजना” के तहत सभी महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अतिरिक्त वृद्धजनों को 1500 रुपये मासिक पेंशन और प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि झारखंड में महागठबंधन सरकार के नेतृत्व में तेजस्वी यादव द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं, जबकि बिहार में सरकार बनने पर यह राशि बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी। इसी तर्ज पर “माय बहन योजना” को बिहार में भी विस्तारित रूप में लागू किया जाएगा।
शिविर में जिला कोषाध्यक्ष विनोद यादव, युवा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद रिन्टू खान, जिला युवा मीडिया प्रभारी हिमांशु कुमार, वैश्य नेता मुकेश कुमार मोदी, लड्डू जी, पवन यादव, पंकज यादव, प्रमोद कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार अकेला, गोपाल साहू समेत कई अन्य कार्यकर्ता भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
शिविर में शामिल सभी नए सदस्यों का गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया तथा उन्हें पार्टी की नीतियों और भावी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।




