मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर (अपना नालंदा)। राष्ट्रीय जनता दल के सांसद सुधाकर सिंह ने शुक्रवार को इस्लामपुर नगर स्थित टाउन हॉल में आयोजित विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय विषयक परिचर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “सत्ता सेवा का साधन है, भोग का नहीं।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाएं, क्योंकि चुनाव की घोषणा तीन महीने के भीतर कभी भी हो सकती है।

सांसद ने कहा कि यह चुनाव धर्मयुद्ध नहीं बल्कि “सत्ता युद्ध” है, जिसे चट्टानी एकता, दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूत संगठन के बूते ही जीता जा सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठित रणनीति बनाने की सलाह दी, जिसमें मतदाता सूची के हर पन्ने पर 60 मतदाताओं के अनुसार 15–20 लोगों की बूथ कमेटी बनाने, मृत मतदाताओं के नाम सूची से हटवाने और नए युवा मतदाताओं का नाम जुड़वाने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि बूथ कमेटियों को ऐसे मतदाताओं की पहचान करनी चाहिए जो दूसरे राज्यों में कार्यरत हैं या किसी सामाजिक कारण से मतदान में अनुपस्थित रह सकते हैं, और उन्हें मतदान के दिन घर बुलाने की रणनीति बनाई जाए।
सांसद ने कहा कि यदि हर विधानसभा क्षेत्र में 300–350 बूथों पर 15% गुणात्मक सुधार कर लिया जाए, तो उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में दो-तिहाई बहुमत वाली सरकार बनाना संभव है।
कार्यक्रम में एक पर्चा भी वितरित किया गया, जिसे गाँव-गाँव, घर-घर ले जाकर मतदाताओं को राज्य की शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल, ग्रामीण विकास और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को लेकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार गठन के लिए प्रेरित करने को कहा गया।
पूर्व विधायक सतीश कुमार ने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अडानी-अंबानी की संपत्ति पिछले दस वर्षों में कई गुना बढ़ी है, जिससे सामाजिक विषमता भी बढ़ी है। उन्होंने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को अल्पसंख्यकों के खिलाफ बताया और साम्प्रदायिक ताकतों को वोट की ताकत से जवाब देने की अपील की।
स्थानीय विधायक राकेश कुमार रौशन ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनाने के लिए नालंदा जिले की सात में से कम से कम पाँच सीटों पर जीत आवश्यक है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से हर घर जाकर प्रचार करने और आगामी जून माह में गरीब एवं वंचित तबकों की समस्याओं को लेकर महागठबंधन के संघर्ष में शामिल होने का आह्वान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध मेहता, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष रविकांत प्रसाद, जिलाध्यक्ष अशोक हिमांशु सहित कई नेता शामिल थे।
संचालन प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष युगेश्वर सिंह ने किया।
इस अवसर पर सुनील यादव, मोहम्मद इसराइल उर्फ बर्बाद सिंह, सुनील सिंह, उपेंद्र यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक मुनेश्वर सिंह, बिजेन्द्र यादव, राजनंदन सिंह उर्फ बब्लू यादव, श्रीदेवी, सुनील यादव उर्फ जॉर्ज साहब सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।




