मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर (अपना नालंदा)।राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को नालंदा जिले में एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष सौरभ कुमार मणि ने मंगलवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और पद से इस्तीफा दे दिया।
सौरभ मणि ने अपना इस्तीफा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल को भेजा है। इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि “मैंने पिछले 10 वर्षों से राजद के लिए ईमानदारी से काम किया, लेकिन पार्टी ने मेरी निष्ठा और मेहनत को लगातार नजरअंदाज किया। इससे आहत होकर मैं पार्टी छोड़ रहा हूं।”
राजद से इस्तीफा देने के बाद सौरभ मणि ने जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया। उन्होंने जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पीके (प्रशांत किशोर) के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विधानसभा चुनाव से पहले युवा नेताओं का इस तरह पार्टी छोड़ना राजद के लिए चिंता का विषय हो सकता है।