अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। शुक्रवार को आर जी एल उच्च विद्यालय, छबीलापुर, बिहारशरीफ में हाल ही में आई भीषण आंधी और तूफान के कारण नगमा गांव में हुई जनहानि पर शोक सभा आयोजित की गई। इस प्राकृतिक आपदा में विद्यालय के पोषक क्षेत्र नगमा गांव के कई लोगों की जान चली गई, जिससे पूरा विद्यालय परिवार शोकमग्न है।
शोक सभा का नेतृत्व प्रभारी प्रधानाध्यापक ओंकार देव आर्य ने किया। इस दौरान दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बताया गया कि इस आपदा का असर विद्यालय के कुछ विद्यार्थियों के परिवारों पर भी पड़ा है।
शिक्षक अजय कुमार ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक असहनीय क्षति है और हम सब ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रकृति के सामने हम सभी असहाय हैं और आपदा के समय सतर्क रहना ही सबसे बड़ा उपाय है। उन्होंने बच्चों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के कई उपाय भी बताए।
वरिष्ठ शिक्षक संजीत कुमार, कुंज बिहारी कुंजेश एवं अशोक कुमार ने भी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।
इस अवसर पर ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार, शिक्षक अजय दास, जैनेंद्र कुमार, कल्पना, रेखा, शिखा कुमारी, राणा अजय कुमार, शंकर कुमार, मोहम्मद आफताब आलम, रौशन कुमार सिंह, सूरज नारायण सिंह, धीरज कुमार, सुजीत कुमार, सोनल साची, एवं शिशुपाल पांडे सहित सभी उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।