अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।बुधवार को जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में नालंदा समाहरणालय में भू-अर्जन कार्यों की प्रगति को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (MMGSY) तथा बौद्ध सर्किट के तहत बन रही सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि एकंगरसराय अंचल के अमनार पंचायत अंतर्गत मोजाहिदपुर रेलवे लाइन से पॉली तक सड़क निर्माण के लिए आवश्यक भूमि अधिग्रहण का कार्य शीघ्र सुनिश्चित किया जाए। इसके तहत मौजा चौराई, थाना संख्या 121 के तहत 1.2926 एकड़ एवं थाना संख्या 35 के अंतर्गत 0.145 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी प्रक्रिया तय समयसीमा के भीतर पूरी की जाए, ताकि परियोजना कार्य में कोई बाधा न आए।
साथ ही, सालेपुर से राजगीर (बौद्ध सर्किट) तक फोर लेन सड़क निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में तेजी लाएं तथा स्थानीय स्तर पर उत्पन्न किसी भी प्रकार की अड़चन को प्राथमिकता पर दूर करें।
बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, आरडब्ल्यूडी/आरसीडी के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।




