नालंदा में कृषि विद्युतीकरण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सांसद और डीएम ने दिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।नालंदा जिले में विद्युत चालित/कार्यान्वित होने वाली कृषि विद्युतीकरण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की संयुक्त अध्यक्षता नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने की।

बैठक में सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को कृषि फीडर के माध्यम से सस्ती बिजली उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है। इस दिशा में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 15 से 20 दिनों में बरसात से पूर्व कृषि फीडर के कार्य में तेजी लाई जाए तथा चयनित किसानों को इसका लाभ सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों में तत्परता और पारदर्शिता आवश्यक है।

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि जिले में कृषि विद्युतीकरण के अंतर्गत 16,864 नए कनेक्शनों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे शीघ्रता से शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। उन्होंने सभी सहायक अभियंताओं और कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया कि वे जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों का समाधान समयबद्ध रूप से करें।

डीएम ने कनीय अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर कृषि विद्युतीकरण कार्यों की नियमित निगरानी करने तथा किसी भी स्थिति में कार्य में देरी नहीं होने देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने कृषि विद्युतीकरण कार्यों में बिचौलियों और दलालों की भूमिका की पहचान कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश भी दिए।

बैठक में उपस्थित विभिन्न विधायकों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कृषि विद्युतीकरण से जुड़ी समस्याओं और सुझावों को साझा किया।

समीक्षा बैठक के क्रम में जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन के तहत बाढ़ नियंत्रण और जल निस्सरण प्रमंडल द्वारा कराए जा रहे कटाव निरोधक कार्यों की भी समीक्षा की और संबंधित अभियंताओं को कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।

बैठक में विधान परिषद सदस्य श्रीमती रीना यादव, हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, ग्रामीण विकास विभाग मंत्री के प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद, पर्यावरण एवं वन मंत्री के प्रतिनिधि शिवम राज, अस्थावां विधायक के प्रतिनिधि अजय कुमार, प्रशिक्षु समाहर्ता, अपर समाहर्ता (आपदा), विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं संबंधित कार्य एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Comment