कुंडलपुर महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। आगामी कुंडलपुर महोत्सव 2025 के सफल आयोजन को लेकर गुरुवार को मंजीत कुमार, उपसमाहर्ता नालंदा की अध्यक्षता में संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

गौरतलब है कि राजकीय समारोह कुंडलपुर महोत्सव का आयोजन 10 एवं 11 अप्रैल 2025 को किया जाना है।

बैठक के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए मंजीत कुमार ने कहा कि महोत्सव के अवसर पर विधि-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, सफाई व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्टेज निर्माण, उद्घाटन, समापन, पेयजल, शौचालय, आमंत्रण पत्र, ड्रॉप गेट, विद्युत व्यवस्था, पार्किंग, प्रचार-प्रसार, स्टॉल निर्माण, हेल्थ कैंप, रथ यात्रा तथा सुरक्षा व्यवस्था जैसी सभी तैयारियों को समय पर सुनिश्चित किया जाए।

इस बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी (गोपनीय शाखा), जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा कोषांग) सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment