हरिओम कुमार
हरनौत(अपना नालंदा)। स्थानीय अंचल के चौरिया हल्का में मंगलवार को राजस्व महाअभियान के तहत जमाबंदी पंजी में सुधार हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पंचायत सरकार भवन, चौरिया में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 5 बजे तक चला।
शिविर में कुल 110 रैयतों ने अपनी जमीन से संबंधित त्रुटियों के सुधार के लिए आवेदन जमा किया। इस दौरान डाटा ऑपरेटर द्वारा सभी आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि की गई।
शिविर में राजस्व कर्मचारी, पंचायत रोजगार सेवक, किसान सलाहकार, विकास मित्र और डाटा ऑपरेटर उपस्थित रहे। वहीं सीओ सोनू कुमार ने पूरे कार्यक्रम की निगरानी की। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गोखुलपुर थाना पुलिस भी मौजूद रही।
सीओ श्री कुमार ने बताया कि यह प्रथम शिविर था, जबकि द्वितीय शिविर आगामी 8 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। मौके पर राजस्व पदाधिकारी ऋतु रिमझिम, राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार-2, विकास मित्र सोनू कुमारी समेत अन्य पदाधिकारी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
हरनौत में राजस्व महाअभियान : 110 रैयतों ने कराया जमाबंदी सुधार का आवेदन
Written by Subhash Rajak
Published on:







