आर संतोष भारती
कतरीसराय(अपना नालंदा)। स्थानीय थाना क्षेत्र के दो चौकीदारों को सेवानिवृत्ति के अवसर पर थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी द्वारा एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कटौना हल्का के चौकीदार लक्ष्मण दुबे एवं कतरपुर हल्का के चौकीदार मोहन प्रसाद को नम आँखों से विदाई दी गई।
विदाई समारोह में थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने कहा कि “मैं अवध से चलकर मगध में सेवा दे रहा हूँ। मेरी ही तरह कई पुलिसकर्मी एवं अधिकारी अपने गृह क्षेत्र से दूर आकर सेवा कर रहे हैं। थाना के चौकीदार, जिन्हें ग्रामीण पुलिस भी कहा जाता है, हमसे घुल-मिल कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन बिना किसी भेदभाव के करते हैं और अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध सख्ती से खड़े रहते हैं।”
थानाध्यक्ष ने दोनों चौकीदारों की कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा करते हुए कहा कि “अपने गाँव और समाज में कार्यरत रहते हुए भी इन्होंने कभी अपने कर्तव्यों में कोई दाग नहीं लगने दिया। यह इनकी ईमानदारी और समर्पण का परिचायक है। इन्होंने अपना बहुमूल्य समय पुलिस सेवा को दिया है। मैं इनके सुखद और खुशहाल भविष्य की कामना करता हूँ।”
इस मौके पर दोनों सेवानिवृत्त चौकीदारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया और सलामी दी गई। थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल ने गले मिलकर नम आँखों से उन्हें विदाई दी।