तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प, हिलसा में राजद की सामाजिक न्याय परिचर्चा में गरजे प्रवक्ता

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हिलसा ।राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा शुक्रवार को हिलसा बस स्टैंड स्थित रजिया रघुवर पैलेस में “सामाजिक न्याय परिचर्चा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिलसा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिलसा प्रखंड अध्यक्ष नवल यादव ने की, जबकि मंच संचालन युवा जिला अध्यक्ष मनोज यादव ने किया।

राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध मेहता एवं सुश्री प्रियंका भारती ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता की लालसा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गोद में बैठकर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान को कुचलने का कार्य कर रहे हैं। हिलसा का उदाहरण देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि जनता द्वारा निर्वाचित विधायक शक्ति सिंह यादव को प्रशासन के बल पर दरकिनार कर लोकतंत्र की हत्या की गई।

प्रवक्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जातीय जनगणना के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में सामाजिक न्याय को मजबूत करने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार को पटना से दिल्ली तक पैदल मार्च करने की चेतावनी दी, जिसके दबाव में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झुकना पड़ा।

राजद के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने तेजस्वी यादव की ‘कमाई, सिंचाई, दवाई, सुनवाई और करवाई’ की नीति को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव ने अपने 17 महीने के उपमुख्यमंत्री कार्यकाल में 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी, 5 लाख नौकरियों की प्रक्रिया शुरू की, नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलाया, और आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन बढ़ाया।

पूर्व विधायक सतीश कुमार और डॉ. रविकांत कुमार ने घोषणा की कि तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनते ही “माय बहन सम्मान योजना” के तहत महिलाओं को ₹2500, निशक्तों को ₹1500 प्रतिमाह सहायता दी जाएगी तथा 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु, दीपक कुमार सिंह, लक्ष्मी प्रसाद, रामानंद मुखिया, मोहम्मद परवेज, बृजनंदन बिंद, सुखदेव यादव, सुरेंद्र मुखिया, अमरजीत कुमार, संजय यादव, भरत चौहान, अखिलेश ठाकुर, मंटू यादव सहित सभी बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Leave a Comment