अखिलेंद्र कुमार,बिहारशरीफ (अपना नालंदा)।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को बिहारशरीफ शहर में आयोजित विभिन्न सरकारी, शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थानों के कार्यक्रमों तथा आमजनों की भारी भीड़ को देखते हुए यातायात संचालन, प्रबंधन एवं नियंत्रण के लिए विशेष ट्रैफिक कंट्रोल प्लान लागू किया गया है। यह यातायात योजना दिनांक 26.01.2026 को प्रातः काल से मध्य रात्रि तक प्रभावी रहेगी।
A. बड़े वाहनों के लिए परिचालन प्रतिबंध (No Parking / No Entry)
ट्रक, ट्रैक्टर, पिकअप जैसे सभी बड़े व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन 26 जनवरी को सुबह से मध्य रात्रि तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

26 जनवरी को दोपहर बाद सुभाष पार्क (हॉस्पिटल रोड) एवं हिरण्य पर्वत (बड़ी पहाड़ी) क्षेत्र में आमजनों की अधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए दोपहर 12 बजे से मध्य रात्रि तक हॉस्पिटल चौराहा से मामू-भगिना तथा मामू-भगिना से हॉस्पिटल चौराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
उक्त अवधि में सुभाष पार्क एवं हिरण्य पर्वत आने-जाने के लिए लोगों को पैदल आवागमन करना होगा। वाहनों की पार्किंग श्रम कल्याण मैदान में निर्धारित की गई है।
26 जनवरी को प्रातः काल से दोपहर 2 बजे तक ऑटो, टोटो, चार पहिया सहित सभी सवारी एवं व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश समाहरणालय, नालंदा (बिहारशरीफ) की ओर प्रतिबंधित रहेगा।
नोट: गणतंत्र दिवस की झांकी में शामिल वाहनों को समाहरणालय की ओर प्रवेश की अनुमति रहेगी।
B. वैकल्पिक मार्ग (Alternative Route)
शहर में प्रवेश हेतु छोटे सवारी वाहन गागू–भगिना पहाड़तल्ली से मोगलकुआं (सिंगारहाट) मार्ग का उपयोग करेंगे, यह मार्ग वन-वे रहेगा।
हॉस्पिटल चौराहा की ओर से आने वाले वाहन एतवारी बाजार–सोहसराय होते हुए 17 नंबर चौक से एनएच की ओर जाएंगे।
सोहसराय से समाहरणालय की ओर जाने वाले ऑटो/टोटो मोगलकुआं (सिंगारहाट)–शेखाना–रहुई मोड़ होते हुए अंबर की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
C. ड्रॉप गेट (Drop Gate)
मामू–भगिना पहाड़तल्ली
नालंदा हेल्थ क्लब, एतवारी बाजार
ब्लॉक मोड़ के पास
D. पार्किंग स्थल
श्रम कल्याण मैदान
नालंदा कॉलेजिएट मैदान
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों, ड्रॉप गेट एवं पार्किंग स्थलों का पालन करें तथा यातायात पुलिस के निर्देशों का सहयोग कर गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित बनाने में मदद





