रेड क्रॉस सोसाइटी ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 220 लोगों को मिला लाभ

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। रविवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा नालंदा द्वारा विस्तारित भवन, श्रम कल्याण केंद्र मैदान में साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य निःसहाय और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है।
शिविर में पहुंचे लाभार्थियों ने रेड क्रॉस सोसाइटी के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे शिविर उनके लिए अत्यंत मददगार साबित हो रहे हैं। संस्था ने घोषणा की कि यह शिविर आगे भी प्रत्येक रविवार को आयोजित होगा।
आज के शिविर में 220 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिनमें बच्चों की जांच शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी (अध्यक्ष, रेड क्रॉस सोसाइटी नालंदा) ने की। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिनव कुमार सिंह ने 70 मरीजों की जांच की। वहीं फिजिशियन डॉ. उमेश कुमार सिंह, डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. अखिलेश कुमार एवं डॉ. इंद्रजीत कुमार ने 90 लोगों को परामर्श दिया।
दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि कुमार ने 20 मरीजों का इलाज किया। होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ. गौतम कुमार ने 15 लोगों की जांच की। फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. मोहम्मद शहजाद आलम ने 15 मरीजों को परामर्श दिया। इसके अलावा 38 लोगों की मधुमेह की जांच की गई।
शिविर में डॉ. प्रदीप कुमार सिंह (ऑडियोलॉजिस्ट) सहित सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उपस्थित होकर लोगों को परामर्श दिया और उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान किया।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष अरविंद पंडित, आजीवन सदस्य नागेंद्र कुमार, बृज बिहारी प्रसाद, शंभू कश्यप, रविभूषण, अंजना कुमारी, डॉ. सम मुजफ्फर जमाल, साधु शरण प्रसाद, अरुण कुमार, संजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
इन सभी ने पंजीकरण, कतार प्रबंधन एवं अन्य व्यवस्थाओं को संभालकर शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।

Leave a Comment