अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। भारतीय जनता पार्टी नालंदा जिला अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में रविवार को बिहारशरीफ परिसदन में एक प्रेस वार्ता आयोजित हुई। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव मुख्य वक्ता तथा बिहार सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए रामकृपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश और बिहार को 2047 तक विकसित बनाने के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 200 से अधिक सीटें हासिल करेगा।
उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर हमला करते हुए कहा कि वोट अधिकार यात्रा के नाम पर बिहार में सनातन अपमान और बिहारी अस्मिता का अपमान किया जा रहा है। दरभंगा में प्रधानमंत्री की दिवंगत माता को गाली देकर पूरे देश की माताओं का अपमान किया गया है, जिस पर आज तक न तो राहुल गांधी और न ही तेजस्वी यादव ने खेद जताया है।
रामकृपाल यादव ने आरोप लगाया कि राहुल–तेजस्वी वोटर लिस्ट को लेकर बेबुनियाद बातें कर रहे हैं। जबकि चुनाव आयोग की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है और सभी दलों की भागीदारी रहती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी संभावित हार को देखते हुए चुनाव आयोग को बलि का बकरा बना रहे हैं।
उन्होंने कांग्रेस और राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस तरह राहुल गांधी ने कांग्रेस को कमजोर किया, उसी तरह राजद का भी हाल होने वाला है। लालू यादव ने कभी कांग्रेस के सामने सिर नहीं झुकाया, लेकिन उनका बेटा तेजस्वी राहुल गांधी का “ड्राइवर” बनकर चल रहा है।
इस मौके पर भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनमें रणधीर यादव, राजेश्वर प्रसाद सिंह, शैलेन्द्र कुमार, वीरेंद्र गोप, अमरेश कुमार, विकास कुमार, रीना कुमारी, धीरज पाठक, राजीव कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।

रामकृपाल यादव का दावा : बिहार चुनाव में एनडीए 200+ सीटें, राहुल–तेजस्वी पर साधा निशाना
Written by Subhash Rajak
Published on: