गिरियक के स्कूलों में राखी बांधकर और क्राफ्ट एक्टिविटी से मनाया गया रक्षाबंधन

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
गिरियक। गिरियक प्रखंड के विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालयों में शुक्रवार को रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और भाइयों ने उन्हें जीवनभर सुरक्षा का वचन दिया। शिक्षकों ने छात्रों को त्योहार के महत्व से अवगत कराया।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलाचक और टीएमवीएम स्कूल में कार्यक्रम की शुरुआत राखी बनाने की क्राफ्ट एक्टिविटी से हुई। छोटे-छोटे बच्चों ने मोती, रंगीन रिबन, ग्लिटर, चमकीले पत्थर आदि सामग्री का उपयोग कर सुंदर-सुंदर राखियां बनाई। इस दौरान उनकी रचनात्मकता देखते ही बनती थी।

शिक्षकों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें नए डिजाइन और सजावट के सुझाव दिए। दौलाचक विद्यालय के प्राचार्य शिशिर कुमार ने बताया कि विद्यालय परिवार हर वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन करता है, जिसका उद्देश्य बच्चों की सृजनात्मक क्षमता को प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे अपनी आवश्यक सामग्री स्वयं लेकर आते हैं और आकर्षक राखियां तैयार करते हैं। निर्णायक टीम द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है।

Leave a Comment