हरनौत के स्कूलों में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Written by Sanjay Kumar

Published on:

हरिओम कुमार
हरनौत (अपना नालंदा)। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में रक्षाबंधन का पर्व पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने शिक्षकों को राखी बांधकर भाई-बहन के स्नेह के प्रतीक इस त्योहार को पूरे उत्साह से मनाया।

राजकीय बुनियादी विद्यालय, सेवदह में शिक्षिका रश्मि प्रियंका,उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दैली में शिक्षिका दुर्गावती साडिल,तथा कन्या मध्य विद्यालय, हरनौत में शिक्षिका महारानी देवी के नेतृत्व में छात्राओं ने शिक्षकों को राखी बांधी और मिठाइयों का आदान-प्रदान कर एक-दूसरे को रक्षाबंधन की बधाई दी।

Raksha Bandhan was celebrated with great enthusiasm in the schools of Harnaut

इस दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पेड़ों को भी राखी बांधी गई। शिक्षकों ने बच्चों को इस पर्व के संस्कृतिक और सामाजिक महत्व की जानकारी दी। प्रधानाध्यापकों ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम, स्नेह और कर्तव्य का प्रतीक पर्व है, जो पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करता है।

इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद प्रसाद,
प्रभारी एचएम बृंद कुमार पासवान,देवेंद्र नाथ पांडेय,
अल्पना रानी,स्नेहलता कुमारी,रश्मि प्रियंका,
अंशु, आरुषी, दिव्या कुमारी, स्नेहा, निशा, प्राची, रागिनी, प्रीति,तथा सुजीत, अमित, रितेश सहित कई छात्र-छात्राएं व शिक्षकगण उपस्थित थे।

Leave a Comment