राजगीर विधायक कौशल किशोर पर उपेक्षा के आरोप, बड़ाकर पंचायत में आक्रोश: धर्मवीर महतो

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवादाता
राजगीर । संपूर्ण हिंदू समाज बड़ाकर के युवा समाजसेवी धर्मवीर महतो ने राजगीर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक कौशल किशोर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद से आज तक कौशल किशोर बड़ाकर पंचायत का दौरा तक नहीं किए हैं।

धर्मवीर महतो ने कहा कि वे जब भी अपने गांव आते हैं और ग्रामीणों से पंचायत की समस्याओं पर बात करते हैं, तो एक ही सवाल हर बार उठता है — “हमारे विधायक कभी गांव क्यों नहीं आए?” पांच वर्षों में बड़ाकर पंचायत में न तो कोई विकास कार्य हुआ है और न ही जनसमस्याओं को सुनने कोई प्रतिनिधि या स्वयं विधायक पहुंचे हैं।

उन्होंने कहा कि अब जब चुनाव करीब आ रहे हैं, तब शायद विधायक हाथ जोड़कर वोट मांगने पहुंचें, लेकिन जनता इस बार खामोश नहीं रहने वाली। कई ग्रामीणों ने तो यह तक कहा कि वे अपने विधायक को पहचानते तक नहीं हैं।

गांव में बढ़ते असंतोष को लेकर धर्मवीर महतो ने कहा कि अगर इस बार विधायक बड़ाकर पंचायत में वोट मांगने आते हैं, तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ सकता है। ग्रामीणों का सब्र अब जवाब दे रहा है और वे विकास के लिए सजग हो चुके हैं।

Leave a Comment