राजगीर: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में 54वीं क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।राजगीर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में सोमवार को दो दिवसीय 54वीं क्षेत्रीय खेलकूद फुटबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में 17 और 14 आयु वर्ग की छात्राएं भाग ले रही हैं। केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग के अंतर्गत पांच विद्यालय — मशरक, जवाहरनगर, कंकड़बाग, बेली रोड और दानापुर कैंट — की कुल छह टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं।

Rajgir: Colourful inauguration of 54th regional football competition at PM Shri Kendriya Vidyalaya

प्रतियोगिता का उद्घाटन आयुध निर्माणी, नालंदा के महाप्रबंधक एवं विद्यालय के नामित चेयरमैन रूपेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय सिन्हा, संयुक्त महाप्रबंधक रोहित मिश्रा, सुधांशु प्रसाद सिंह और डॉ. अजय कुमार वर्णवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने झंडोत्तोलन के साथ खिलाड़ियों को शपथ दिलाई और प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट और मशाल दौड़ का शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के मुकाबले:
पहला मुकाबला अंडर-17 आयु वर्ग में केंद्रीय विद्यालय जवाहरनगर और दानापुर कैंट के बीच खेला गया, जिसमें जवाहरनगर ने दानापुर कैंट को 5-0 से पराजित किया।
दूसरे मुकाबले में अंडर-14 आयु वर्ग के तहत दानापुर कैंट और बेली रोड के बीच मुकाबला हुआ, जो रोमांचक संघर्ष के बाद ड्रॉ रहा।
तीसरा मुकाबला अंडर-17 वर्ग में कंकड़बाग और मशरक की टीमों के बीच खेला गया, जो बराबरी पर समाप्त हुआ।

सोमवार को संपन्न हुए लीग मैचों के बाद मंगलवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

मुख्य अतिथि रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ियों को भाईचारा और सौहार्द के साथ खेल नियमों का पालन करते हुए खेलना चाहिए। इससे वे न केवल अच्छे खिलाड़ी बनेंगे बल्कि परिवार, विद्यालय और देश का नाम भी रोशन करेंगे।

विद्यालय के प्राचार्य विवेक किशोर ने अतिथियों का स्वागत हरित पौध भेंट कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद की अहम भूमिका होती है। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा इस आयोजन के लिए उपायुक्त अनुराग भटनागर का आभार जताया और आयुध निर्माणी के मुख्य महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

प्राचार्य ने कहा कि खेल से न केवल शारीरिक क्षमता बल्कि मानसिक शक्ति और एकाग्रता का भी विकास होता है। संभागीय स्तर पर विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर एसजीएफआई (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) स्तर तक खेलने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिकाएँ किरण पांडेय, सुषमा सिंह, खेल शिक्षक बिलटन, मो. तौसीफ, संजय कुमार रंजन, राजेंद्र प्रसाद समेत कई शिक्षकगण उपस्थित रहे

Leave a Comment