बारिश बनी बाधा: 18 जून को स्थगित हुई गृहरक्षक भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा, अब 15 जुलाई को होगी आयोजित

Written by Subhash Rajak

Published on:

सुभाष रजक
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत नालंदा जिला में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन बुधवार को दीपनगर स्टेडियम में किया जाना था। लेकिन मंगलवार रात हुई भारी वर्षा के कारण निबंधन काउंटर और दौड़ ट्रैक के अधिकांश हिस्सों में पानी जमा हो गया, जिससे निर्धारित परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी।

प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 18 जून 2025 को शारीरिक दक्षता जाँच के लिए बुलाए गए लगभग 1400 अभ्यर्थियों की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब यह परीक्षा आगामी 15 जुलाई 2025 को पुनः आयोजित की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि बारिश का पानी न केवल पंजीकरण स्थल पर जमा हो गया था, बल्कि दौड़ ट्रैक की सतह भी इस कारण उपयोग लायक नहीं रह गई थी। सुरक्षा और सुचारु संचालन को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।

सभी संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि वे अब 15 जुलाई को निर्धारित समय पर दीपनगर स्टेडियम में उपस्थित होकर अपनी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हों।

Leave a Comment