नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो: रोटरी क्लब तथागत की नशामुक्ति के लिए मेगा कार रैली

Written by Sanjay Kumar

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा )।नशा उन्मूलन और युवाओं को सकारात्मक जीवन के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से रोटरी क्लब तथागत के द्वारा रविवार को एक भव्य मेगा कार रैली का आयोजन किया गया। यह रैली क्लब द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति जागरूकता अभियान के दूसरे चरण का हिस्सा थी। क्लब ने इसके पहले चरण में इसी वर्ष फरवरी माह में एक मेगा मैराथन का आयोजन कर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया था।

Quit addiction, save life: Rotary Club Tathagata's mega car rally for de-addiction

इस बार जागरूकता फैलाने का माध्यम बना—एक सजग और संकल्पबद्ध कार रैली, जो बिहारशरीफ के आईएमए हॉल से प्रारंभ होकर राजगीर के विरायतन परिसर तक गई। रैली में 40 से अधिक कारें शामिल थीं, जिनमें लगभग 100 प्रतिभागी मौजूद रहे। रैली बिहारशरीफ के मुख्य मार्गों से होते हुए दीपनगर, नालंदा, सिलाव होते हुए राजगीर पहुंची।

इस रैली का उद्देश्य था—”नशा नहीं, जीवन हाँ!”
रैली में रोटरी क्लब तथागत के सदस्यों के साथ-साथ मॉर्निंग वॉक टीम, रोटरेक्ट क्लब के युवाओं एवं स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी सहभागिता की। सभी ने एकमत होकर यह संकल्प लिया कि वे युवाओं को नशे की लत से बचाने और उन्हें एक स्वस्थ, सकारात्मक और उद्देश्यपूर्ण जीवन की ओर ले जाने में हर संभव सहयोग करेंगे।

रोटरी क्लब तथागत के पदाधिकारियों ने कहा कि यह रैली केवल प्रतीकात्मक आयोजन नहीं है, बल्कि एक सतत अभियान का हिस्सा है, जो तब तक जारी रहेगा जब तक समाज पूरी तरह नशामुक्त नहीं हो जाता। उन्होंने यह भी कहा कि आज का युवा देश का भविष्य है, और उसे नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम के अंत में राजगीर के विरायतन परिसर में एक लघु सभा आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और भविष्य में और व्यापक स्तर पर इस अभियान को फैलाने की योजना पर विचार-विमर्श किया गया।

Leave a Comment