अखिलेंद्र कुमार बिहारशरीफ । सोमवार को बिंद थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल एक फोटो/वीडियो के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध आग्नेयास्त्र और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग दोपहर 12:15 बजे बिंद थानाध्यक्ष को एक युवक की दो हथियारों के साथ बैठे हुए फोटो/वीडियो मोबाइल पर प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस ने वायरल फोटो और वीडियो का तत्काल सत्यापन कर युवक की पहचान सुनिश्चित की।
इसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठित किया गया।छापामारी कर महज एक घंटे के भीतर उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से दो देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। बरामद हथियार और कारतूस की विधिवत जब्ती सूची तैयार की गई है।
गिरफ्तार युवक की पहचान राज कुमार (उम्र लगभग 22 वर्ष), पिता- विदेशी केवट, ग्राम- बकरा, थाना- बिंद, जिला- नालंदा के रूप में हुई है।इस संबंध में बिंद थाना में कांड संख्या 86/25, दिनांक 14.04.2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि उसके पास हथियार कहां से आए और उसका क्या उद्देश्य था।गिरफ्तार युवक का विवरण:नाम: राज कुमार,उम्र: लगभग 22 वर्ष,पिता का नाम: विदेशी केवट,पता: ग्राम- बकरा, थाना- बिंद, जिला- नालंदा।बरामदगी:दो देसी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस।




