स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. जगदीश प्रसाद का जनसंपर्क

Written by Subhash Rajak

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजगीर सुरक्षित विधानसभा सीट से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी डॉ. जगदीश प्रसाद ने सिलाव स्कूल, करियनां गांव, सुरमपुर, जिंदा बिगहा, सैदपुर और बलवाचक का दौरा कर जनसंपर्क किया।
इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात कर कांग्रेस की संभावित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनी तो 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। विधवा, दिव्यांगजन और वृद्धा पेंशन 1500 रुपये प्रतिमाह होगी, जिसमें हर वर्ष 200 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी।

इसके अलावा ‘माई-बहन मान योजना’ के तहत महिलाओं के खाते में 2500 रुपये प्रतिमाह सीधे भेजे जाएंगे। सरकारी स्कूलों में कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों को फ्री टेबलेट और कंप्यूटर उपलब्ध कराए जाएंगे। भूमिहीन परिवारों को मकान निर्माण के लिए 3 से 5 डिसमिल जमीन दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगा, जिसमें भर्ती, दवाएं और सर्जरी भी पूरी तरह निःशुल्क होगी।

Leave a Comment