लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी की ‘अति पिछड़ा-पिछड़ा जगाओ, बिहार बचाओ’ यात्रा को लेकर जनसंपर्क अभियान

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।। लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के बैनर तले इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी एवं प्रदेश महासचिव सीताराम सिंह चंद्रवंशी ने एकंगरसराय प्रखंड अंतर्गत पारथू पंचायत के विभिन्न गांवों—मठपर, धरमबिगहा, बेलदारी पर, सालेपुर, पारथू, मखदुमपुर एवं कथनपुर—में जनसंपर्क अभियान चलाया। यह दौरा ‘अति पिछड़ा-पिछड़ा जगाओ, बिहार बचाओ’ यात्रा के तहत किया गया।

जनसंपर्क अभियान के दौरान सीताराम सिंह चंद्रवंशी ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी की नीतियों व उद्देश्यों से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा शासन में अत्याचार, भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।

चंद्रवंशी ने कहा कि यह सरकार सामंतवादियों की गोद में बैठकर जनता के अधिकारों की अनदेखी कर रही है। महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार से समाज में आक्रोश है। उन्होंने आह्वान किया कि वर्ष 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जनता इस निकम्मी और भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंके।

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी गरीबों, किसानों, मजदूरों, युवाओं और पिछड़े वर्गों की सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यदि पार्टी को मौका मिला, तो प्रदेश में शिक्षा, रोजगार, सामाजिक न्याय और आर्थिक विकास के क्षेत्र में व्यापक सुधार किए जाएंगे।

इस जनसंपर्क अभियान में प्रमुख रूप से रूपलाल रावत, अनिल कुमार चंद्रवंशी, अर्जुन प्रसाद, मुंद्रिका प्रसाद, किशोरी बिंद समेत अन्य स्थानीय गणमान्य नेता उपस्थित रहे।

Leave a Comment