अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। आज मंगलवार को नालंदा नगर मंडल के तत्वावधान में “11 साल बेमिसाल” अभियान के अंतर्गत एक प्रोफेशनल मीट का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने की, जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन लोकसभा संयोजक सुधीर कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
बैठक में जिला स्तर से श्रीमती रीना जी, डॉ. आशुतोष कुमार, मंडल अध्यक्ष रजनीश कुमार सहित नालंदा मंडल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस आयोजन की विशेष बात यह रही कि बड़ी संख्या में महिलाओं की सहभागिता ने कार्यक्रम को ऊर्जावान और प्रेरणास्पद बना दिया। सैकड़ों की संख्या में आई महिलाओं की भागीदारी ने यह स्पष्ट कर दिया कि समाज के हर वर्ग, विशेषकर प्रोफेशनल वर्ग, की भागीदारी अब संगठनात्मक गतिविधियों में बढ़ रही है।
यह मीटिंग संगठन की मजबूती की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हुई। साथ ही, आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रोफेशनल वर्ग की भूमिका पर भी गंभीर चर्चा और रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।