प्रो. दीपंकर लामा को महाविहार परिवार ने दी भावपूर्ण विदाई

Written by Subhash Rajak

Published on:

राजगीर।
नव नालंदा महाविहार सम विश्वविद्यालय, नालंदा के निवर्तमान कुलसचिव और तिब्बती, चीनी, जापानी एवं बौद्ध अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. दीपंकर लामा को उनकी सेवानिवृत्ति पर मंगलवार को विश्वविद्यालय परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर विश्वविद्यालय के आचार्य, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे

25 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए प्रो. लामा

करीब 25 वर्षों तक शिक्षा और प्रशासनिक सेवा में योगदान देने के बाद प्रो. लामा 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हुएउनके कुशल नेतृत्व, अनुकरणीय समर्पण और महाविहार के प्रति अटूट निष्ठा को सभी ने सराहा। उनके मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं।

महाविहार के विकास में निभाई अहम भूमिका

प्रो. दीपंकर लामा ने अधिष्ठाता अकादमिक, रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) के संयोजक, विभागाध्यक्ष (तिब्बती अध्ययन, बौद्ध अध्ययन, चीनी-जापानी अध्ययन) सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दीं। उनके नेतृत्व में महाविहार ने शैक्षणिक और प्रशासनिक स्तर पर अनेक सुधार किए।

“उनकी विदाई एक युग का अंत” – कुलपति

विदाई समारोह में महाविहार के कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह ने प्रो. लामा के योगदान को अविस्मरणीय बताते हुए उनकी ईमानदारी, शालीनता और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। उन्होंने कहा—

“प्रो. लामा महाविहार के प्रबल हितैषी रहे हैं। उन्होंने जो भी दायित्व निभाया, पूरी निष्ठा और ईमानदारी से किया। वे न केवल अपने कार्य बल्कि अपने व्यवहार से भी सबके प्रिय रहे।”

प्रो. लामा ने जताया आभार

अपनी विदाई से भावुक प्रो. लामा ने महाविहार परिवार के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा—

“सेवाकाल के दौरान मुझे अपार स्नेह और सहयोग मिला। यह यात्रा मेरे लिए अत्यंत सुखद और सीखने योग्य रही। मेरे सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे यादगार बना दिया।”

महाविहार परिवार ने दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं

समारोह के अंत में महाविहार के आचार्य एवं कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से प्रो. लामा को शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ, सुखद और उज्ज्वल भविष्य की कामना कीउनकी विदाई न केवल एक प्रशासनिक अधिकारी की सेवानिवृत्ति थी, बल्कि एक युग के अंत की तरह महसूस की गई

Leave a Comment