प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने नालंदा मंडल कारा का औचक निरीक्षण, कैदियों की सुविधाओं और स्वच्छता पर दिए सख्त निर्देश

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंदर सिंह मल्होत्रा ने नालंदा मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल परिसर की स्वच्छता, कैदियों के लिए मूलभूत सुविधाएं, भोजन व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं का बारीकी से जायजा लिया।

न्यायाधीश ने कैदियों को समय पर विधिक सहायता उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि 18 वर्ष से कम उम्र के कैदियों की पहचान कर उन्हें सुधार गृह भेजा जाए, ताकि उनके भविष्य को सुरक्षित दिशा मिल सके।

कैदियों के लिए बन रहे भोजन की स्वच्छता और गुणवत्ता बनाए रखने के सख्त आदेश दिए गए। साथ ही जेल अस्पताल का निरीक्षण कर दवा आपूर्ति, मरीजों की देखभाल और वार्ड व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए गए। न्यायाधीश ने अस्पताल वार्ड की रंगाई-पुताई और साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।

कैदियों की शिक्षा और मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए न्यायाधीश ने जेल में पढ़ाई-लिखाई और पुस्तकालय की सुविधाओं को और सुदृढ़ बनाने की बात कही।

निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार गौरव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आदित्य कुमार, न्यायिक पदाधिकारी लोकेन्द्र कुमार और जेल अधीक्षक भी मौजूद रहे।

Leave a Comment