प्रधानमंत्री के संदेश ने आतंकवाद पर भारत की नई नीति को किया स्पष्ट :- सनी कुमार पटेल

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन ने भारत की आतंकवाद के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सनी कुमार पटेल ने प्रधानमंत्री द्वारा “ऑपरेशन सिन्दूर” से जुड़े वक्तव्य को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह केवल आतंकवादियों को सख्त संदेश ही नहीं, बल्कि देश की हर बहन-बेटी के सम्मान की रक्षा का संकल्प भी है।

पटेल ने कहा, “आज हर आतंकी यह जान चुका है कि अगर किसी ने हमारी बहनों के माथे से सिंदूर मिटाने की कोशिश की, तो उसका अंजाम बहुत गंभीर होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया को यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब सिर्फ सहने वाला देश नहीं, बल्कि जवाब देने वाला राष्ट्र है — वह भी दुश्मन के घर में घुसकर।”

‘ऑपरेशन सिन्दूर’ : एक स्पष्ट और कठोर नीति की मिसाल
प्रधानमंत्री द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक और सैन्य कार्रवाई का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन सिन्दूर” भारत की नई सुरक्षा नीति की दिशा में एक निर्णायक कदम है। यह सिर्फ सैन्य रणनीति नहीं, बल्कि हर भारतीय की भावना का सम्मान है।

सख्त रुख अपनाएगा भारत
पटेल ने कहा कि भारत अब न आतंकवाद को बर्दाश्त करेगा, न ही उसे पनाह देने वाले देशों को। उन्होंने स्पष्ट कहा, “अब पाकिस्तान से कोई बातचीत होगी तो वह केवल आतंकवाद और पीओके पर होगी। ‘आतंक और वार्ता’ साथ-साथ नहीं चल सकते।”

सेना के शौर्य को दी श्रद्धांजलि
उन्होंने भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना और सुरक्षा बलों के शौर्य और समर्पण को नमन करते हुए कहा कि इन वीरों की बदौलत ही भारत आज गर्व से सिर ऊँचा कर पा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी को बताया दूरदर्शी नेता
सनी कुमार पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी को एक दृढ़, संवेदनशील और दूरदर्शी नेतृत्वकर्ता बताते हुए कहा कि आज पूरा देश उनके साथ है। “विकसित भारत” अब केवल एक सपना नहीं, बल्कि साकार होती हुई हकीकत है, जिसमें देश की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Leave a Comment