अपना नालंदा संवाददाता बिहारशरीफ ।अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) संगठन, बिहार प्रदेश के तत्वावधान में नालंदा जिला सूढ़ी समाज संघ की कार्यकारिणी की बैठक हरनौत प्रखंड के रूप वर्षा मैरेज हॉल में संपन्न हुई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य 08 जून 2025 को पटना के बापू सभागार में प्रस्तावित “सूढ़ी महासम्मेलन” की तैयारी एवं संगठनात्मक विमर्श था। इस महासम्मेलन का उद्देश्य सूढ़ी समाज को बिहार में अतिपिछड़ा वर्ग (BC-I) में शामिल करने की मांग को मजबूती से उठाना है।कार्यक्रम की अध्यक्षता हरनौत सूढ़ी समाज संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार ने की।
उन्होंने मुख्य अतिथि पटना प्रमंडल के मुख्यालय प्रमुख श्री रत्नेश्वर प्रसाद को शॉल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। मंच संचालन का दायित्व संयोजक श्री राजेश कुमार एवं सह-संयोजक श्री मनीष कुमार ने निभाया।इस अवसर पर सारण प्रमंडल के संयोजक अवधेश भगत, नूरसराय सूढ़ी संघ अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सूढ़ी समाज संघ, नालंदा के जिला अध्यक्ष सुदीश कुमार ने भी शॉल व माला के साथ विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया।
उन्होंने नालंदा जिले के सभी सूढ़ी समाज के भाई-बंधुओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में 08 जून को पटना में आयोजित महासम्मेलन में भाग लें और समाज की आवाज को बुलंद करें।बैठक में नालंदा जिला से समाज के प्रमुख लोगों को संगठनात्मक जिम्मेदारियाँ भी सौंपी गईं। पटना प्रमंडल के संयोजक के रूप में राजेश कुमार, सह-संयोजक के रूप में सुदीश कुमार, कृष्णा कुमार एवं श्रवण कुमार को नियुक्त किया गया। समाज के प्रबुद्ध जनों ने इन सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर एवं तालियों
की गूंज के साथ स्वागत किया।इस अवसर पर नेपाली जी, कुंदन कुमार, विनोद जी, अमित कुमार, रविशंकर प्रसाद, सुबोध कुमार, गोपाल प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद, मनीष जी, धर्मजीत जी, रामदेव प्रसाद, मनोज कुमार, चंद्रमणि प्रसाद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इसके अलावा नूरसराय, चंडी, माधोपुर, नगरनौसा, हरनौत, अस्थावां, बिहारशरीफ एवं गिरीयक के सूढ़ी संघ के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य, साथ ही निर्वाचन पदाधिकारी श्री शिवशंकर प्रसाद उर्फ टुन्नू जी, संदीप कुमार, कृष्णवल्लभ कुमार, अरुण कुमार, सुनील कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता भी बैठक में शामिल हुए।