कुंडलपुर महोत्सव 2025 की तैयारी शुरू, उप विकास आयुक्त श्रीकांत खांडेकर ने किया स्थलीय निरीक्षण

Written by Subhash Rajak

Updated on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।राजकीय कुंडलपुर महोत्सव 2025 के सफल आयोजन की तैयारी को लेकर आज मंगलवार को उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महोत्सव के हर पहलू की तैयारी समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि कुंडलपुर महोत्सव का आयोजन आगामी 10 और 11 अप्रैल 2025 को भव्य पैमाने पर किया जाएगा। यह महोत्सव नालंदा जिले के लिए सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश
श्री खांडेकर ने स्पष्ट रूप से कहा कि महोत्सव के दौरान विधि-व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, साफ-सफाई, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन, स्टेज निर्माण, उद्घाटन एवं समापन समारोह, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था, आमंत्रण पत्र, ड्रॉप गेट, विद्युत आपूर्ति, पार्किंग, प्रचार-प्रसार, स्टॉल निर्माण, हेल्थ कैंप, रथ यात्रा एवं सुरक्षा व्यवस्था जैसे सभी आयामों की तैयारी समय से पूरी कर ली जाए।

कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल होंगे आकर्षण का केंद्र
महोत्सव के दौरान आम जनता को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें कृषि, उद्यान, जीविका, स्वास्थ्य, श्रम कल्याण, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, खाद्य एवं आपदा प्रबंधन, पशुपालन, पर्यटन तथा आईसीडीएस जैसे विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि इन स्टॉलों की व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाए।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, नालंदा, निदेशक डीआरडीए, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सहित विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित रहे और तैयारियों की रूपरेखा पर चर्चा की।

कुंडलपुर महोत्सव 2025 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर और तत्पर नजर आ रहा है। यह आयोजन न केवल स्थानीय संस्कृति और परंपरा को संजोने का कार्य करेगा, बल्कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का भी माध्यम बनेगा।

Leave a Comment