अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। सोमवार को उप विकास आयुक्त नालंदा श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर की अध्यक्षता में “हर घर तिरंगा 2025” कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उन्होंने बताया कि इस वर्ष का कार्यक्रम “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता — स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” थीम पर आधारित होगा। स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन के तहत जिले के सभी पंचायत स्तर पर स्वच्छ गाँव, सामुदायिक साफ-सफाई अभियान, जल संरक्षण और जन-जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कराया जाएगा।
जिला स्तर पर प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, तिरंगा मेला, कार्यशालाएँ, तिरंगा प्रदर्शनी, सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा रंग की लाइटिंग, तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता, सेल्फी बूथ निर्माण तथा तिरंगे की बिक्री एवं वितरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
उप विकास आयुक्त ने शिक्षा विभाग, सहकारिता विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, पंचायती राज विभाग, जीविका और खेल विभाग सहित संबंधित सभी विभागों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम के सभी आयोजनों में आम जन, विशेषकर युवाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
बैठक में सहायक समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ-आईसीडीएस, निदेशक डीआरडीए, जीविका परियोजना प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।