अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत रविवार को एक दिवसीय दौरे पर नालंदा पहुंचे। दौरे की शुरुआत बिहारशरीफ में प्रेस वार्ता से हुई, जिसके बाद उन्होंने बिहारशरीफ, रहुई समेत विभिन्न स्थानों पर जनता का गर्मजोशी से स्वागत स्वीकार किया। इसके बाद हरनौत बाजार स्थित फुटबॉल स्टेडियम में हजारों की संख्या में जुटी भीड़ को संबोधित किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनवाने से लेकर जमीन की रसीद कटवाने तक में रिश्वत लेते हैं, जिससे आम जनता त्रस्त है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगली बार वोट देते समय लालू, नीतीश या मोदी के चेहरे नहीं, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को देखकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि जनता अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वोट करे और बिहार में जनता का राज स्थापित करे।
प्रशांत किशोर ने घोषणा की कि इस साल छठ पूजा के बाद नालंदा के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी के लिए घर-परिवार छोड़कर बाहर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि उन्हें बिहार में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बड़ा वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि जब तक सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार नहीं होता, तब तक 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी और उनकी फीस सरकार वहन करेगी, ताकि गरीब तबके के बच्चे भी बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें।
सभा को जिला अध्यक्ष वीरमणि यादव, रविंद्र पंडित, विनोद पांडे, राजीव रंजन सिंह, अरुण कुमार निराला, डॉ. अमित पासवान, पूनम सिन्हा, पूजा देवी, इंजीनियर सुरेश कुमार, संजीव शरद उर्फ गुड्डू, मुन्ना कुमार, सुभाष कुमार, गौतम कुमार समेत कई अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।
मंच संचालन जिला प्रवक्ता सह उपाध्यक्ष चन्द्र उदय कुमार मुन्ना ने किया।




