संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की ‘बिहार बदलाव यात्रा’ शनिवार को नालंदा जिले के एकंगरसराय पहुंची, जहां जनसभा में भारी जनसैलाब उमड़ा। श्री सुखदेव हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित जनसभा में प्रशांत किशोर ने राज्य सरकार और एनडीए गठबंधन पर तीखा हमला बोला।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद आज भी सैकड़ों बच्चों के शरीर पर ढंग का कपड़ा नहीं है और पैरों में चप्पल तक नहीं है। उन्होंने कहा कि जो नेता आपके बच्चों के भविष्य की चिंता नहीं करते, उन्हें अगली बार वोट मत दीजिए। उन्होंने मंच से जनता से आह्वान किया कि इस बार वोट लालू, नीतीश या मोदी के नाम पर नहीं, बल्कि अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिए।
“नीतीश चचा के लिए मोदी जी भी वोट मांगने आएं तो भी मत दीजिए”
प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री का गृह जिला है, लेकिन यहां भी जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि अगर अगली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नीतीश चचा के लिए वोट मांगने आएं, तो भी उन्हें वोट नहीं देना चाहिए।
सभा में जब प्रशांत किशोर ने जनता से सवाल किया कि “क्या इस बार भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए?” तो हजारों लोगों ने एक स्वर में कहा – “बाय-बाय नीतीश कुमार।” प्रशांत किशोर ने जनता से कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार में ‘जनता का राज’ स्थापित हो, न कि लालू, नीतीश या मोदी का।
“फैक्ट्री गुजरात में नहीं, बिहार में लगनी चाहिए”
उन्होंने कहा कि बिहार का वोट बिहार के विकास के लिए होना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि “क्या फैक्ट्री गुजरात में लगनी चाहिए या बिहार में?” इस पर जनता ने जोरदार आवाज में कहा कि फैक्ट्री अब बिहार में लगनी चाहिए।
“लालू जी अपने बेटे को राजा बनाना चाहते हैं, आप अपने बच्चों का भविष्य देखें”
प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का बेटा 9वीं पास भी नहीं कर सका, फिर भी वे अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। वहीं बिहार के हजारों नौजवान पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि अब नेताओं के चेहरे पर नहीं, अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करें। बिहार को सच में बदलना है तो इस बार शिक्षा और रोजगार को चुनाव का मुद्दा बनाइए।
जनसभा में उमड़ी भीड़, दिखा जबरदस्त उत्साह
सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग जनसभा स्थल पर पहुंचने लगे थे। सभा में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों का भारी उत्साह देखा गया। जगह-जगह प्रशांत किशोर का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं ने प्रशांत किशोर को शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया।