स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पावरग्रिड ने चलाया जागरूकता अभियान, स्टेशन परिसर में की सफाई

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, बिहारशरीफ उपकेंद्र द्वारा 16 से 31 मई तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व उप महाप्रबंधक एवं बिहारशरीफ प्रभारी मो. माज आलम तथा के मुख्य प्रबंधक अनुप्रिया ने किया।

स्वच्छता अभियान की शुरुआत पावरग्रिड के बिहारशरीफ उपकेंद्र से की गई, जो पावापुरी रोड रेलवे स्टेशन तक चला। स्टेशन परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर सफाई कार्य किया और यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर उप महाप्रबंधक मो. माज आलम ने कहा कि स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि स्वास्थ्य का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यदि हम अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखें, तो कई बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि स्टेशन परिसर में लगे कूड़ेदानों का उपयोग करें ताकि कचरे का उचित निपटान हो सके और उसे जैविक खाद में बदला जा सके।

मुख्य प्रबंधक अनुप्रिया ने कहा कि पावरग्रिड बिहारशरीफ इकाई हमेशा जनकल्याणकारी कार्यों में अग्रणी रही है। स्वच्छता पखवाड़ा इसी दिशा में एक प्रयास है, जिसके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों—विशेषकर ग्रामीण इलाकों—में स्वच्छता का संदेश पहुंचाया जा रहा है।

पावापुरी रोड स्टेशन प्रबंधक श्यामू चौधरी ने भी यात्रियों से आग्रह किया कि वे कूड़ा इधर-उधर न फेंके ताकि स्टेशन परिसर स्वच्छ और आकर्षक बना रहे।

इस अभियान में अमित कुमार चंचल, मो. अकबर इमाम खान, राजीव कुमार, आलोक कुमार, नीरज कुमार उपाध्याय, टिकट बुकिंग क्लर्क राजभूषण, शिवशंकर समेत कई कर्मचारी और अधिकारी सक्रिय रूप से शामिल हुए।

Leave a Comment