मुन्ना पासवान
गिरियक (अपना नालंदा)।पावापुरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत राइफल मोड़ हाईवे के पास हुई मोबाइल छिनतई की घटना का पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सफल उद्भेदन किया है। इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से लूटी गई मोबाइल और एक पल्सर बाइक बरामद की गई है।
राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना 6 जुलाई की रात की है, जब पटना जिला के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के सदाबेह गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार (पुत्र- राजकुमार यादव) से दो बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन झपट्टा मार कर लूट लिया और फरार हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की और त्वरित कार्रवाई करते हुए दीपनगर थाना क्षेत्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त हैं:राज्बल्लभ कुमार (निवासी: विजवनपर) तथा सरगम कुमार (निवासी: महानंदपुर।
पुलिस ने इनके पास से लूटी गई मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक भी बरामद की है।
इस सफलता में सर्किल इंस्पेक्टर मनीष भारद्वाज, थानाध्यक्ष गौरव कुमार सिंह, दरोगा भावना कुमारी, प्रमोद कुमार सिंह, अंजन कुमार राय और जीत राज नाग सहित पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका रही।
डीएसपी ने बताया कि ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और आम जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके।




