पुलिस ने 24 घंटे में डिलीवरी बॉय लूटकांड का किया खुलासा, एक लुटेरा हथियार के साथ गिरफ्तार

Written by Subhash Rajak

Published on:

विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय(अपना नालंदा)। नूरसराय थाना पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर डिलीवरी बॉय से हुए लूटकांड का सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लूटी गई ग्लैमर बाइक, पार्सल बैग, नगद रुपए, एक मोबाइल, एक देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

बुधवार को नूरसराय थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि घटना 30 जून, सोमवार को लगभग तीन बजे पाण्डेयचक-बाराडीह बलुआ मोड़ के पास हुई थी। बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने डिलीवरी बॉय अंगद कुमार से मारपीट कर पिस्तौल का भय दिखाते हुए पार्सल बैग, पर्स, नगदी रुपए और ग्लैमर बाइक लूट ली थी।

सूचना मिलते ही नूरसराय थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा किया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। लगातार छापेमारी के बाद पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर थरथरी थाना क्षेत्र के अतवलचक निवासी सुधीर यादव के पुत्र रविशंकर कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूटी गई बाइक, पार्सल बैग, 3,000 रुपये नकद, एक देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

डीएसपी ने बताया कि पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने करीब 10 किलोमीटर तक पीछा कर उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ नूरसराय, हिलसा, चंडी, बिहार थाना, नगरनौसा, अस्थावां समेत जिले के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। वह तीन महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था और जेल से छूटने के बाद उसने नूरसराय, हिलसा, नगरनौसा और बिहार थाना क्षेत्र में चार लूट की घटनाएं अंजाम दी हैं।

पुलिस ने आरोपी के पास से बिहार थाना क्षेत्र में हुई पूर्व की एक लूट में छीना गया मोबाइल और स्प्लेंडर बाइक भी बरामद की है। पुलिस फरार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

छापेमारी दल में डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल, इंस्पेक्टर रामशंकर सिंह, थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, दारोगा संजीव कुमार, रमेश पासवान, राजू कुमार, संभ्या कुमारी, सिपाही मिथलेश कुमार, राधाकृष्ण रौशन, अरुण कुमार मंडल, धर्मनाथ कुमार, अर्जुन कुमार और चौकीदार अनिल पासवान शामिल थे।

Leave a Comment