कटौना गांव में कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस की छापेमारी, 10 लीटर चुलाई शराब जब्त, 72 लीटर घोल नष्ट

Written by Sanjay Kumar

Published on:

आर संतोष भारती
कतरीसराय ( अपना नालंदा)। सोमवार सुबह स्थानीय थाना पुलिस ने अवैध चुलाई शराब के विरुद्ध अभियान चलाया। गुप्त सूचना के आधार पर कटौना गांव के मुशहरी टोला में कई घरों पर छापेमारी की गई। इस दौरान मंगनी मांझी के पुत्र कुणाल मांझी के घर से दस लीटर चुलाई शराब बरामद की गई, जबकि कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त लगभग 72 लीटर छोड़ा (घोल) को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि दलित टोला में कच्ची शराब के निर्माण की गुप्त सूचना मिली थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब की बरामदगी और घोल की विनष्टि की गई है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

Leave a Comment