समाजसेवा में समर्पित पीएलवी आलोक कुमार को मिला ‘बिहार प्रतिभा सम्मान 2025’

Written by Subhash Rajak

Published on:

समाचार (संशोधित रूप में):
इस्लामपुर (नालंदा)। कोचरा गांव निवासी युवा समाजसेवी और पीएलवी आलोक कुमार को समाज सेवा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘बिहार प्रतिभा सम्मान 2025’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान आरोग्य गुरू के तत्वावधान में बिहारशरीफ के एक समारोह में कैप्टन राकेश रंजन पांडेय और सुबेदार राजकुमार ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर दिया।

पीएलवी आलोक कुमार पिछले बारह वर्षों से नालंदा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चयनित पैरा लीगल वालंटियर (पीएलवी) के रूप में कार्यरत हैं। वे आर्थिक रूप से कमजोर, दलित, महादलित, पिछड़े एवं वंचित वर्ग के लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता, मार्गदर्शन और स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में सेवा प्रदान कर रहे हैं।

उन्होंने अपने गांव में एक निजी कार्यालय सह पुस्तकालय की स्थापना की है, जो पिछले पंद्रह वर्षों से पूरी तरह निःशुल्क संचालित हो रहा है। आलोक कुमार का मानना है कि समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए शिक्षा आवश्यक है, इसलिए उन्होंने ग्रामीणों के लिए यह पहल की।

कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान चलाकर लॉकडाउन गाइडलाइन का पालन कराने में सक्रिय भूमिका निभाई थी। बेहतर कार्यक्षमता को देखते हुए उन्हें हिलसा विधिक सेवा क्लिनिक और खुदागंज थाना में प्रतिनियुक्त किया गया है।

अपने अब तक के सेवा काल में आलोक कुमार को राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार, डॉ. भीमराव अंबेडकर आदर्श सम्मान, महात्मा गांधी ऑफ द ईयर अवार्ड, राष्ट्रीय सेवा रत्न पुरस्कार जैसे कई राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। हाल ही में उन्हें नालंदा सम्मान समारोह 2025 और बिहार गौरव सम्मान 2025 से भी नवाजा गया है।

कार्यक्रम में डॉ. आशुतोष कुमार मानव, सौरभ कुमार, कैप्टन राकेश रंजन पांडेय, सुबेदार राजकुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment